67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कोटपूतली के द राजस्थान स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक पदक जीतने में कामयाबी पाई है। द राजस्थान स्कूल के विद्यार्थियों ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपना परचम फहराया है। ताईक्वांडो कोच सीएस खत्री एवं पवन रंगेरा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोड़ा में आयोजित अण्डर-17 ताईक्वांडो प्रतियोगिता में द राजस्थान स्कूल की टीम ने सफलता अर्जित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकार अण्डर-19 ताईक्वांडो प्रतियोगिता में द राजस्थान स्कूल की टीम उप विजेता रही, जिसे रजत पदक प्रदान किया गया। दूसरी ओर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत डिस्कवरी स्कूल पावटा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। प्रधानाचार्या शालिनी चौधरी, उप प्रधानाचार्य रमेश सकलानी, बर्सर विकास चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारे विद्यालय के लिए है अपितु पूरे क्षेत्र के लिए भी गर्व व हर्ष की बात है। विद्यालय के निर्देशक मधुर सिंह यादव ने विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ ही खिलाडिय़ों को आधुनिक व उच्च स्तर की सह शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना ही विद्यालय का प्रथम उद्देश्य है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.