प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार से
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अबकी बार महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसे लेकर अग्रवाल समाज समिति की बैठक कोटपूतली के अग्रसेन भवन में समिति अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव आयोजित करने का निर्णय किया। महामंत्री रामचंद्र अग्रवाल के मुताबिक, महिला मंडल की ओर से 8 से 10 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद 14 अक्टूबर दोपहर 2 बजे समाज समिति का वार्षिक अधिवेशन होगा। इसमें वृद्ध दंपति, जिनकी शादी को 50 वर्ष पूर्ण हो गए और वर्ष 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मान किया जाएगा। महोत्सव के दौरान 14 अक्टूबर को भवन में सामूहिक गोठ भी होगा। अगले दिन 15 अक्टूबर को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और रात्रि को 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
रघुनाथपुरा में भी होंगे विभिन्न कार्यक्रम
अग्रवाल सेवा समिति रघुनाथपुरा के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य समाज कोटपूतली-बहरोड़ के अध्यक्ष ललित गोयल होंगे, जबकि अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रगति मंच के अध्यक्ष नरेशचंद गुप्ता करेंगे। उपाध्यक्ष एडवोकेट विकास अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र गोयल, सौरव मंगल, रुपेश मंगल, रितेश कुमार अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share :