टीम स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विभिन्न सामाजिक कार्यों का बीड़ा उठाकर लगातार सेवाएं दे रहे स्वच्छता सेवा दल के सदस्य पीडि़तों की मदद में भी पीछे नहीं रहते। दल से जुड़े दो कार्यकर्ताओं ने उस समय मानवता का परिचय दिया, जब अचानक ब्लड ग्रुप एबी-प्लस और ए-प्लस की जरुरत पड़ी। दल के संयोजक प्रवीण बंसल द्वारा दी गई सूचना के तुरंत बाद दो युवक दौडक़र सीधे रक्तमणि अभियान में पहुंचे और तुरंत रक्तदान कर जरुरतमंद मरीजों की जान बचाने में अपना योगदान दिया। संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि कोटपूतली क्षेत्र में समाजसेवा के रुप में टीम स्वच्छता सेवा दल सक्रिय रुप पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है। शनिवार को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी रक्त की आवश्यकता पडऩे पर स्वच्छता सेवा दल के दो कार्यकर्ताओं ने दो यूनिट रक्तदान करके दो लोगों की जिंदगी बचाई। रक्तदान भाजपा नेता मुकेश गोयल द्वारा संचालित रक्तमणि अभियान के तत्वावधान में जीवन धारा ब्लड बैंक में किया गया।
आठ वर्षों से जारी है रक्तमणि अभियान
गौरतलब है कि भाजपा नेता मुकेश गोयल द्वारा संचालित रक्तमणी अभियान पिछले 8 वर्षों से लगातार जारी है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन एक या अधिक व्यक्तियों से रक्तदान कराया जाता है। रक्तमणि अभियान से प्रभारी ललित सैनी ने बताया कि बीडीएम जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी रक्त की आवश्यकता पडऩे पर राहुल मंगल द्वारा एबी-प्लस एवं रवि बालास्या द्वारा ए-प्लस ग्रुप का रक्तदान किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक के संयोजक दिनेश यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :