विधायक हंसराज पटेल की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के ग्राम गोनेड़ा के नागरिकों को अब चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक हंसराज पटेल की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने गोनेड़ा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि जिला डीएमएफटी फंड से जारी की गई है। विधायक पटेल के प्रयासों से राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के बजट में गोनेड़ा की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया था। अब नए भवन के निर्माण से यहां चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। विधायक पटेल ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से ग्रामीणों को अब स्थानीय स्तर पर ही प्राथमिक और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।