KOTPUTLI-BEHROR: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

फर्जी और डमी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी कड़ी नजर

प्रथम बार रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन के माध्यम से सत्यापन ​किया जाएगा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंगलवार को स्ट्रॉन्ग रूम के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम एवं संग्रहण केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने हेतु हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं बायोमीट्रिक तथा फेस रेकग्निशन व अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरती जाए। एडीएम ने स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए विशेष निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। इस प्रक्रिया में प्रश्न पत्रों का परिवहन पुलिस निगरानी में किया जाएगा जिससे परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा पूरी तरह बनी रहे। पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को भीडभाड की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर समय रहते क्राउड मेनेजमेंट करने के निर्देश दिए।

एडीएम ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि वे बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *