अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों विद्यालय महाविद्यालय स्तरीय एवं आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरु हो गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विभागीय पोर्टल के माध्यम से एसजेएमएस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों या आवासीय विद्यालयों का विकल्प चुन सकते हैं। पहले से रह रहे विद्यार्थियों का नवीनीकरण छात्रावास अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थी ही इस योजना के लिए पात्र होंगे। प्रवेश के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक तथा परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होना आवश्यक है। बीपीएल, अनाथ, विशेष योग्यजन, विधवा/परित्यक्ता के बच्चे एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं को विशेष वरीयता दी जाएगी। प्रवेश से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता, वरीयता सूची और दस्तावेजों की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। मेरिट सूची 25 जून, 3 जुलाई, 10 जुलाई और 25 जुलाई को जारी की जाएगी। स्थान रिक्त रहने की स्थिति में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर भी प्रवेश दिए जाएंगे। चयनित छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय में कॉशन मनी जमा करवाकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
Share :