7वीं श्री पीर बाबा बॉलीवॉल प्रतियोगिता का समापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के खड़ब गांव में आयोजित 7वीं श्री पीर बाबा बॉलीवॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मालाराम सूद ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रिंसिपल पूरणचंद कसाना तथा ऑल इंडिया कोच धर्मपाल मौजूद रहे। बुधवार को फाइनल मुकाबला अजमेर और अंबाला टीम के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम बराबर पर रही। अतिथियों ने दोनों टीमों को 26-26 हजार रुपए की नकद राशि और ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया। समापन समारोह में बंशी चौहान, राजसिंह, ज्ञानचंद, केशर सिंह, मातादीन मीणा, जगदीश तथा सुभाषचंद मौजूद रहे। कमेटी के सदस्य बनवारी सिंह राठौड़, रमेश डीलर, मनमोहन जाट, सुभाष मीणा, संदीप डीलर, सीताराम, संदीप सिंह ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।