उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये निर्देश
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों में पारदर्शिता बढ़ाने, शत —प्रतिशत् प्रात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, राज्य स्तर, जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर राजनैतिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति करने व लिंगानुपात में सुधार करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेटे परिसर स्थित एडीएम कक्ष में आयोजित हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए राजनैतिक दलों के प्रदेशाध्यक्षों द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता की ही नियुक्ति बीएलए प्रथम के रूप में की जाए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार के बीएलए द्वितीय की नियुक्ति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बीएलए प्रथम द्वारा की जाएगी।
इस दौरान आईएनसी के राजेश सैनी, गोपाल लाल मीणा, वसीम खान, गुलाम मुस्तफा और राजेश कुमार अटल, बीएसपी के प्रमोद कुमार दिवाकर, आरएलपी के शंकर लाल नारोलिया सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Share :