सभी अदालतों में किया न्यायिक कार्य स्थगित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शाहपुरा के एक अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में स्थानीय वकीलों में आक्रोश देखने को मिला। विरोधस्वरुप, सोमवार को यहां की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य स्थगित रखे गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर ने बताया कि रविवार शाम को शाहपुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार जोशी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इसे लेकर अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष है। वकीलों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कोटपूतली क्षेत्र के अधीन सभी न्यायालयों में कार्य स्थगित रखा गया।