कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
तालुका विधिक सेवा समिति कोटपूतली द्वारा एडीजे प्रथम राजेश कुमार के निर्देशन में पुरुषोत्तमपुरा व रघुनाथपुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के साथ बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक को लेकर विधिक जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पैरा लीगल वॉलंटियर संजय कुमार जोशी ने कहा कि बाल विवाह अपराध है और इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास रुक जाता है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर लोगों से ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने की अपील की। सीएचओ बुगली देवी व एएनएम संगीता ने महिलाओं व किशोरियों को स्वच्छता, पोषण और मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर जानकारी दी। कार्यक्रम में दिनेश कांवत व सुरजन कुमार ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
2025-04-07