खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गुर्जर ने किया शिविर का निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम रघुनाथपुरा में मंगलवार को राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर द्वितीय कैम्प मंगलवार को ग्राम रघुनाथपुरा के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर-आरोग्य परम धनम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुरा पर आयोजित किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पूरण चन्द गुर्जर ने नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी के साथ कैम्प का निरीक्षण किया। कैम्प में आए मरीजो एवं परिजनों को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक विजय तिवारी ने बताया की आयुष्मान आरोग्य शिविर पीएचसी रघुनाथपुरा में 1682 जनसहभागियों की उपस्थिति रही। शिविर में आने वाले मरीजों को विषय विषेशज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई साथ ही दन्त रोग, नेत्र रोग, मेडिसन विभाग की सेवाएं उपलब्ध रही। शिविर में आने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कॉमन कैंसर, टीबी, एवं अंधता रोगी की स्क्रीनिंग, ईसीजी सहीत 37 प्रकार की नि:शुल्क जांचे कर उपचार किया गया। शिविर में आने वालो की आभा आई.डी. एवं बकाया केवाईसी की गई। आरबीएसके टीम द्वारा छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग कर उपचार किया गया। साथ ही 28 मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थान हेतु रेफर किया गया। अब उनका निरन्तर फोलोअप किया जाएगा। इस मौके पर बीसीएमओ डा.पूरण चन्द गुर्जर ने आयुष्मान आरोग्य शिविर के सफल आयोजन के लिए पीएचसी प्रभारी डा.राहुल शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड, नरेश यादव, अशोक यादव, बलवंत मीना, पूजा यादव, बबीता यादव, ममता जाट, लालचन्द रहीसा, सत्यनारायण यादव सहित समस्त पीएचसी स्टाफ को धन्यवाद दिया। गुर्जर ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को सीएचसी नारेहडा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।