कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के मुख्य चौराहे के दोनों तरफ स्थित सर्विस लाइन सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर सोमवार को जाम से बुरा हाल रहा। आए दिन लगने वाले वाहनों से आमजन बुरी तरह परेशान है। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के नीचे भी गलत तरीके से खड़े वाहनों की वजह से राहगीरों को इधर से उधर जाने में घंटो लग गया। रास्तों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम लगना आम बात है। दोनों तरफ की सर्विस लाइनों पर लगने वाले जाम से हाईवे पर भी जाम के हालात बन जाते हैं। कई घंटों तक वाहनों की कतार लग जाती है जिससे आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहन फंसे रहते हैं।
डीवाईएसपी के निर्देशन पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
यातायात पुलिस ने कस्बे के आजाद चौक तहसील परिसर व मुख्य चौराहे से नो पार्किंग में खड़े वाहनो के चालान काटे । नो पार्किंग जोन में आजाद चौक व तहसील परिसर से 14 वाहन खडे मिले वहीं मुख्य चौराहे पर 3 वाहन खड़े मिले जिनका चालान काटा गया। आजाद चौक मे बेतरकीब वाहनो के खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। तहसील परिसर में एसडीएम व डीवाईएसपी कार्यालय जिनमें जाने वाले लोगों को आडे-तिरछे खड़े वाहनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Share :