KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ पर झगड़ा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराए केस

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में मारपीट के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरु कर दी है। पहले मामले में लालाराम पुत्र बंशी गुर्जर निवासी माधा की ढाणी चानचकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दूध का केन साइकिल पर लेकर कोटपूतली आ रहा था। जैसे ही वह गुरदीप बेनामी के घर के पास पहुंचा कि एक सफेद रंग की शिफ्ट गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया। गाड़ी से उतरे विजय निवासी चानचकी व तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उसे गालियां देते हुए लाठी और सरियों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपी उसकी जेब से 50 हजार रुपए नकद और सोने की अंगूठी भी छीनकर मौके से फरार हो गए। दूसरी ओर, लालचंद पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी चानचकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शाम 6 बजे साइकिल पर दूध लेकर कोटपूतली जा रहा था। पटेल स्कूल के पास स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसका रास्ता रोका, जिसमें सवार विजय, अशोक, नंदराम और यादराम ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दूध फेंकने के बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर माधा की ढाणी स्थित घर ले गए, जहां उसे रस्सी से बांधकर फिर मारपीट की गई। सूचना मिलने पर सरुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे छुड़ाया गया। कोटपूतली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *