जिला स्तरीय जनसुनवाई बनी राहत का माध्यम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट भवन में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में 56 विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर निस्तारित किया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल, बिजली और अन्य जरुरी सेवाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने जनसुनवाई और रात्रि चौपाल को प्राथमिकता देने, अधीनस्थ कार्यालयों की मॉनिटरिंग करने और बुजुर्गों, महिलाओं व जवानों के मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीमा देवी नामक महिला अपने पुत्र की राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को मौके पर ही सीडिंग कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद तत्काल समाधान कर महिला को राहत पहुंचाई गई। जनसुनवाई में रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटवाने, सीमांकन, पेयजल, विद्युत, नक्शा शुद्धिकरण जैसे अनेक मुद्दे सामने आए। जनुसनवाई में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।