चालक और खलासी फरार, 3 गौवंश मृत मिले
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गौ सेवकों की टीम ने समीप के नारेहड़ा कस्बे में गौ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को जब्त कर उसमें ठूंस-ठूंस कर भरे कुल 15 गौवंश को मुक्त कराए, जिनमें से 3 गौवंश की मौत हो चुकी थी। टीम मोनू मानेसर और टीम सरपंच विरेन्द्र गोठड़ी से जुड़े गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को शुक्लावास गांव के पास गौ तस्करी की भनक लगी तो उन्होंने कैंटर का पीछा शुरु कर दिया। कार्यकर्ताओं ने नारेहड़ा पहुंचते ही कैंटर को रुकवा लिया, लेकिन ड्राईवर और खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। तुरंत घटना को सूचना सरुंड थाना पुलिस को दी गई। इत्तला पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर कैंटर की तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंस कर 15 गौवंश भरे मिले। तस्करों ने गौवंश के पैर और मुंह को क्रूरतापूर्वक बांध रखा था। इसके बाद सभी गौवंश को खेड़ा निहालपुरा गौशाला ले जाया गया, जहां चिकित्सीय जांच में 3 गौवंश की मौत हो जाने की पुष्टि हुई। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 12 गौवंश को गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है। गौवंश तस्करी के मामले में गौवंशीय पशु वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कैंटर को जब्त कर लिया गया है।