देशभर में मिला दूसरा स्थान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल की कक्षा आठवीं की मेधावी छात्रा दीक्षा शेखावत ने ओरेंज ग्लोबल ओलंपियाड (ओजीओ) द्वारा आयोजित साइंस ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवांवित किया है। आईआईटी दिल्ली परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में दीक्षा को देशभर से चयनित शीर्ष प्रतिभागियों के साथ मंच पर सम्मानित किया गया। इस गौरवमयी उपलब्धि ने न केवल दीक्षा की वैज्ञानिक प्रतिभा और परिश्रम को सिद्ध किया है, बल्कि विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और मार्गदर्शन प्रणाली को भी उजागर किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या बिंदू सागवान एवं प्रबंधन समिति ने दीक्षा व उनके माता-पिता को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी। दीक्षा की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगी। विद्यालय में दीक्षा का सम्मान समारोह भी आगामी सप्ताह आयोजित किया जाएगा।