भाजपा नेता ने सीएम को भेजा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुबेसिंह मोरोडिय़ा ने आगामी पटवारी भर्ती में पदों का सही वर्गीकरण करने और शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्यों एवं उप प्रधानाचार्यो की पदोन्नति के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मोरोडिय़ा ने कहा कि पटवारी भर्ती 2025 में वर्गवार पदों का सही बंटवारा नहीं किया गया है एवं आरक्षण नियमों का भी सही पालन नहीं किया गया है। इसमें एसटी, एससी, ओबीसी के आरक्षण अनुसार पद कम हैं और ईडब्ल्यूएस तथा एमबीसी के पद वर्तमान आरक्षण नियमों के अनुसार ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग में एससी के प्रिंसिपल व वाईस प्रिंसिपल के कार्मिकों के जनरल कैटेगरी के जूनियर कार्मिकों की पदोन्नति कर दी गई है, जबकि एससी के कार्मिकों के वरिष्ठता में आने के बावजूद पदोन्नति नहीं की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनों मामले में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।