कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल को ज्ञापन सौंपकर समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने रविवार को गोपालपुरा मोड़ से बनेठी मार्ग का नाम शहीद श्रवण सिंह तंवर के नाम पर रखने की मांग की है। इसी क्रम में अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। शहीद श्रवण सिंह 2009 में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए ऑपरेशन तृतीय कुपवाड़ा में वीरगति को प्राप्त हुए थे। शर्मा ने कहा कि मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने से युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी।
2025-04-20