कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहीद भगतसिंह के शहादत दिवस पर युवा रेवाल्युशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी की अगुवाई में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कोटपूतली में भगतसिंह सर्किल निर्माण की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि यह सर्किल शहीद भगतसिंह की स्मृति को जीवंत रखने के साथ-साथ आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी शहीदों के आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य करेगा। इस दौरान वाईआर के जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, आलोक शर्मा, संदीप मान, मनीष कुमार, सतीश पांचाल व महेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share :