कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के रामसिंहपुरा गांव में हाउसिंग बोर्ड से सोता नदी में जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि यह रास्ता खेतड़ी रियासत के समय से राजस्व रिकॉर्ड में अंकित है, लेकिन अतिक्रमियों की ओर से रास्ते पर पोल व तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस रास्ते पर कुछ दूरी पर पक्की सडक़ है और कुछ दूरी पर ग्रेवल सडक़ है। पूर्व में इस रास्ते पर सडक़ निर्माण के लिए राशि भी मंजूर हुई, लेकिन अतिक्रमण होने से सडक़ का निर्माण नहीं हो सका। हांलाकि, राजस्व विभाग द्वारा इस रास्ते में पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन वर्तमान में हालात जस के तस बन गए हैं। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाकर रास्ते का निर्माण करवाने की मांग की है।
2025-02-13