पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद बदले में कर दिया पांच लोगों का मर्डर
सोमवार को सुबह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर ऐसी वारदात हुई, जिसे सुनकर दिल दहल गया। जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित फतेहपुर के लेहड़ा-टोला पर एक पक्ष द्वारा की गई पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद मृतक पक्ष में भारी आक्रोश पनप गया और बदले की भावना में आक्रोशित लोगों ने प्रथम पक्ष के दो मासूस सहित पांच लोगों की हत्या कर दी। उक्त घटना के बाद समूचे जिले सनसनी फैल गई। इलाके में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरिया जिला स्थित रुद्रपुर कोतवाली के अभयपुर टोला के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की भूमि लेहड़ा टोला के रहने वाले सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे के पास मौजूद है। उक्त भूमि को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। उक्त भूमि पर प्रेम यादव ने धान लगा रखा है।
खुलकर हुआ हथियारों का प्रयोग
सोमवार को सुबह उक्त भूमि के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हुई मारपीट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की मौत हो गई। इसकी खबर जब उनके परिजनों व अन्य लोगों को लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों की भीड़ आरोपी पक्ष सत्यप्रकाश दुबे के यहां पहुंच गई। आरोप है कि लोगों ने असलहों और धारदार हथियारों का खुलकर प्रयोग किया और आक्रोशित मुद्रा में दो पिता सहित दो बेटियों व दो बेटों की हत्या कर दी। पूरी वारदात में एक व्यक्ति का गला काट दिया गया, जबकि पांच लोगों को गोली मारी गई। उक्त घटना के बाद गांव में हडक़ंप मच गया। सूचना पर जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। गांव सहित आसपास के इलाके में तनाव व्याप्त है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Share :