कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री राधा कृष्ण गौशाला सेवा समिति गिरावड़ी धाम उदयपुरवाटी के अनिरुद्ध जी महाराज के सानिध्य में राजनौता गांव के केरोड़ी ढाणी में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन लगातार जारी है। बुधवार को तीसरे दिन कि कथा के दौरान महाराजश्री ने सृष्टि के निर्माण के प्रसंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने सृष्टि के नवसृजन के लिए ब्रह्मा, विष्णु व महेश की उत्पत्ति की। विष्णु की कमल नाभि से ब्रह्मा की उत्पत्ति हुई और उन्हें सृष्टि निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। कथा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान ब्रह्मा, विष्णु प शंकर की मनमोहक सजीव झांकियां सजाई गई। कथा के दौरान भोले शंकर के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ठाकुर रोशन सिंह शेखावत, किशनलाल टेलर, हवलदार धीर सिंह शेखावत, लोकेंद्र सिंह शेखावत, पुष्पराज, अजय कुमार योगी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
2023-10-04