KOTPUTLI-BEHROR: दसवीं बोर्ड परीक्षा में दिव्या पालीवाल ने बढ़ाया मान

KOTPUTLI-BEHROR: दसवीं बोर्ड परीक्षा में दिव्या पालीवाल ने बढ़ाया मान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के बानसूर रोड स्थित राजकीय बालिका विद्यालय के सामने रहने वाली दिव्या पालीवाल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में मिसाल कायम की है। दिव्या के इस शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। दिव्या के पिता हेमंत पालीवाल और माता विद्या पालीवाल दोनों ही शिक्षक हैं और उन्होंने अपनी बेटी की शिक्षा में विशेष योगदान दिया है। दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से ही यह सफलता संभव हो पाई। दिव्या का सपना है कि वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा के साथ-साथ समाज में बदलाव लाएं। उसने बताया कि वह अब से ही अपने लक्ष्य की तैयारी में जुट गई है और हर दिन नियमित रूप से पढ़ाई करती है। संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास को अपनी सफलता की कुंजी मानने वाली दिव्या क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है। दिव्या की इस सफलता पर न केवल परिवारजन, बल्कि स्थानीय विद्यालय व मोहल्लेवासियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share :

28 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *