KOTPUTLI-BEHROR: जिले में डीजे कोर्ट की घोषणा, लेकिन संतुष्ट नहीं

KOTPUTLI-BEHROR: जिले में डीजे कोर्ट की घोषणा, लेकिन संतुष्ट नहीं

डीजे कोर्ट खुलने तक जारी रखेंगे क्रमिक अनशन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बजट में सरकार द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लिए भले ही जिला न्यायालय खोलने की घोषणा कर दी गई हो, लेकिन इस मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे वकील अभी संतुष्ट नहीं हैं। बजट में जिला न्यायालय खोलने के लिए कोटपूतली-बहरोड़ जिले का नाम दिया गया है, लेकिन यह जिले में किस जगह खुलेगा? इसका उल्लेख नहीं किया गया है। चूंकि, कोटपूतली के साथ ही बहरोड़ के वकील भी अपने-अपने क्षेत्र में डीजे कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बजट में घोषणा होने के बावजूद स्थान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई। यही नहीं, एक तरफ जहां कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल कोटपूतली में डीजे कोर्ट खुलने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बहरोड़ विधायक जसवंत यादव बहरोड़ में डीजे कोर्ट खुलने की बात कह रहे हैं। इसके लिए आमजन और वकीलों में असमंजस की स्थिति और अधिक गहरा गई है। कोटपूतली में बुधवार को लगातार आठवें दिन भी वकीलों का आंदोलन जारी रहा। जिले में डीजे कोर्ट की घोषणा पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर समेत वकीलों ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानूसर विधायक देवीसिंह का आभार व्यक्त किया, लेकिन विस्तार से चर्चा करने के बाद यह निर्णय भी लिया कि जब तक कोटपूतली में जिला न्यायालय नहीं खुल जाता, तब तक क्रमिक अनशन जारी रखा जाएगा। धरने पर एडवोकेट बदलूराम चौधरी, भूपेश वर्मा, ज्योति शर्मा, रेखा चतुर्वेदी, किरण गुर्जर, हरचंद दहमीवाल ने क्रमिक अनशन किया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष रंजीत वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रवक्ता मुकेश यादव, रिछपाल सिंह चौधरी, प्रेमवीर सिंह मीणा, सागरमल शर्मा, हजारी लाल यादव, जितेंद्र रावत, बजरंगलाल शर्मा, शिवकुमार यादव, हरिचंद्र चतुर्वेदी, अशोक कुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी, योगेश सैनी, दयाराम खटाना, रामकिशन शर्मा, विकास मीणा, विजय सैनी, राधेश्याम गुर्जर, मनीष मुक्कड, अभिलाष मीणा सहित बडी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *