पीएमश्री स्कूल पूरणनगर का वार्षिकोत्सव
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पूरणनगर ग्राम स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल थे, जबकि अध्यक्षता सीबीईओ भागीरथ मीणा ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक पटेल ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब उस क्षेत्र के वाशिंदे शिक्षित होंगे। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और क्षेत्र में विकास में सहयोग की अपील करते हुए बारी-बारी से सभी समस्याओं को दूर कराने का भरोसा दिलाया। पटेल ने स्कूल प्रशासन द्वारा उठाई गई मांगों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पटेल ने बाल वाटिका कमरे का लोकार्पण किया। प्रिंसिपल सुनीता चौधरी ने विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग व्यवस्था, अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण, पेयजल की व्यवस्था के लिए बोरिंग करवाने की मांग की। छात्रा मीना, नीशू, अंशिका, रीना व शकीना ने स्वागत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयचंद गुर्जर और रणवीर सिंह रावत ने किया। इस मौके पर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्करमल रावत, ओमी लताला, संदीप सराधना, दयाराम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।