कलेक्टर ने ली नगर निकाय अफसरों की मीटिंग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नगर परिषद एवं नगर पालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में वार्षिक कार्ययोजना को अनुमोदित कर विभिन्न शहरी विकास कार्यों के लिए निर्देश दिए गए। विशेष रूप से सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं को उन्नत बनाने पर जोर दिया गया। मीटिंग में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। विकास कार्यों के लिए नगर परिषद के लिए 1 करोड़ एवं नगर पालिकाओं के लिए 60 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया। शहर में स्वच्छता अभियान को गति देने, सार्वजनिक स्थलों की रंगाई-पुताई एवं गंदे जल निकासी के सुधार हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही दीवारों से अवैध पोस्टर हटाने व उनकी सुंदरता बढ़ाने की बात कही गई और नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में जोड़े व हटाए जाने वाले गांवों की समीक्षा कर उचित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग करें एवं तय समयसीमा में सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी साझा की। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण व एईएन मुकेश सैनी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।