कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस कॉलेज में शनिवार को एक प्रेरणादायी पहल के तहत नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई। यह कदम आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर को नशा मुक्त बनाने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु जन जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्राचार्य डा.आरके सिंह ने विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके साथ ही पूर्व में गठित नशा मुक्ति समिति के निर्देशन में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर ई-शपथ हेतु क्यूआर कोड भी लगाए। इस अवसर पर प्रो.अनुभा गुप्ता, डा.गजराज सिंह, प्रो.शुभलता यादव, प्रो.जितेंद्र यादव, प्रो.हरिराम धनेटिया, प्रो.संदीप कुमार आर्य और भारत भूषण गौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2025-05-24