KOTPUTLI-BEHROR: सरकार के एक साल पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलन

KOTPUTLI-BEHROR: सरकार के एक साल पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलन

सम्मेलन में राज्य स्तर के कार्यक्रम का भी प्रसारण किया गया

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार का एक साल पूरा होने के मोके पर चल रहे कार्यक्रमों के आज दूसरे दिन जिला मुख्यालय कोटपूतली में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉल में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्य स्तर के कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन, तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल के्रडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए गए।

सरकार ने जो कहा कर के दिखाया-पटेल

इस अवसर पर विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि विगत एक वर्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। राज्य सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

किसानों को सरकारी योजनाओं से किया लाभांवित-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को किसानों तथा पशुपालकों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता तथा गोपालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं जैस ड्रॉप मोर क्रॉप, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, अमृत आहार योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना सहित अन्य योजनाओं में आवेदन करने कि प्रक्रिया तथा उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर बानसूर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा.हरिश गुर्जर कोऑपरेटिव निरीक्षक प्रकाश नारायण झा, कोटपूतली तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में किसान पशुपालक व लाभार्थी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *