मीटिंग के बाद विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ लामबंद हो गया है। सोमवार को यहां नगर परिषद् पार्क में संघ की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। संघ के प्रांत मंत्री डालचंद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक घांघल ने बताया कि विद्युत विभाग से किसानों के जले हुए ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदले जाने, विद्युत सप्लाई समय के अनुसार करने, औद्योगिक प्रदूषण से निजात दिलाने तथा फसल खराबे का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि अपनी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर मंत्री धर्मवीर यादव, जिला महिला प्रमुख लतेश यादव, अर्जुन लोमोड, शिंभू सिंह तंवर, गिरधारीलाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद, नेमीचंद सैनी, कौशल रावत, पवन कुमार, राजेश शर्मा, अमीलाल जाट, रामावतार गुर्जर, बनवारी स्वामी, सोहन, कृष्ण व गोपाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।