कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के पूतली रोड़ दुर्गामाता मन्दिर के पीछे स्थित गोविंद विहार कॉलोनी निवासी पत्रकार बालकृष्ण शुक्ला के पिता प्रयागदत्त शुक्ला का सोमवार को निधन हो गया। वे करीब 62 वर्ष के थे। मंगलवार को सुबह 9 बजे शहर के नागाजी की गौर स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रयागदत्त शुक्ला मूलरूप से यूपी के अमेठी जिले के ककवा-बियसिया गांव के रहने वाले थे। वे अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, पुत्र बालकृष्ण शुक्ला व श्रीकृष्ण (सूरज), भाई शोभनाथ शुक्ला, पुत्री संतोष, सरिता व ललिता, पौत्र प्रियांशु और सात्विक समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके निधन पर बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक जताते हुए पत्रकार बालकृष्ण शुक्ला समेत पूरे परिवार को ढांढस बंधाया।
2024-12-09