रात्रि को कंवरपुरा गांव में हुई वारदात
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कंवरपुरा गांव में नाली निर्माण के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान फायरिंग भी हो गई। इस घटना के चलते इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक व थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरु की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले में कंवरपुरा ग्राम निवासी मनोज यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है कि रात्रि को वह अमित कुमार के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक में सवार होकर पहुंचे धर्मवीर समेत आधा दर्जन लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। हमले में अमित के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसी बीच धर्मवीर ने गोली भी चला दी। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर मय जाब्ते के पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी जुटाई। इधर, आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों से घटना के संबंध में पूछताछ की और बताया जाता है कि एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके से एक खाली तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।