KOTPUTLI-BEHROR: गौशालाओं में भेंट किया चारा व पशु आहार

KOTPUTLI-BEHROR: गौशालाओं में भेंट किया चारा व पशु आहार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में गौ सेवार्थ सुंदरकांड व संकीर्तन समिति कोटपूतली की ओर से समीप के सुदरपुरा ढ़ाढ़ा ग्राम स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में दो पिकअप चारा तथा खड़ब गांव की बड़ा मंदिर गौशाला में 13 कट्टे पशु आहार भेंट किया गया। समिति के संयोजक जितेन्द्र जोशी ने बताया कि समिति द्वारा पहले भी कई बार गौशालाओं में सहयोग किया जा चुका है। इस दौरान समिति के संरक्षक सीताराम अग्रवाल, रमेश स्वाईका, अध्यक्ष रजत जिंदल, उपाध्यक्ष विश्वनाथ सोनी, प्रवक्ता विनोद जोशी, गिरीश गुप्ता, प्रदीप जिंदल, अभिषेक चतुर्वेदी, रजनीश गोयल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *