KOTPUTLI-BEHROR: नि:शुल्क कार्यशाला एवं मॉक इंटरव्यू बुधवार से

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज प्रशासन मंगलवार को शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए विद्यार्थी हित में एक नई पहल करने जा रहा है। इस पहल के तहत आरपीएससी सहायक-आचार्य साक्षात्कार के पूर्व अभ्यास हेतु चयनित अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कार्यशाला एवं मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम 2 से 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य प्रो.आरके सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी जो शहर के महंगे कोचिंग संस्थानों में मॉक इंटरव्यू देने में असमर्थ हैं, उनके लिए महाविद्यालय की यह पहल काफी कारगर साबित होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोजक समिति से संपर्क कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *