कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय पानादेवी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर की अध्यक्षता में हुई इस संगोष्ठी में छात्राओं को महान वैज्ञानिक सीवी रमन की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर ने छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और प्रौद्योगिकी में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता प्रो.ओमप्रकाश कपूरिया ने इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने पर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि रमन प्रभाव का उपयोग चिकित्सा, क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन और खगोल विज्ञान में किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डा.जेआर गुर्जर ने किया। इस अवसर पर डा.भावना चौधरी, प्रो.विमल यादव, प्रो.चंचल कुमारी, प्रो.प्रतिभा पोसवाल, डा.उदयवीर तोषावर, प्रो.चंद्रप्रभा, प्रो.यामिनी यादव, राकेश सुंडा, रमेश कुमार गुर्जर व प्रसुन सिंह समेत अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
2025-02-28