KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में अंबेडकर जयंती पर भव्य समारोह, सामाजिक समरसता और शिक्षा को समर्पित रहा आयोजन

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में अंबेडकर जयंती पर भव्य समारोह, सामाजिक समरसता और शिक्षा को समर्पित रहा आयोजन

छात्रावास निर्माण के लिए विधायक हंसराज पटेल ने 11 लाख व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने की 5 लाख की घोषणा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां नगर परिषद पार्क में सोमवार को भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धार्मिक, सामाजिक और प्रेरणादायक वातावरण में मनाई गई। यह आयोजन मेघवाल विकास समिति जिला कोटपूतली एवं डा.अंबेडकर विचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। समारोह के मुख्य अतिथि कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल ने महिला छात्रावास निर्माण हेतु 11 लाख रुपये देने की बात कही। पटेल ने कहा कि डा.अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक कार्य किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने संविधान के माध्यम से एक ऐसा ढांचा तैयार किया, जिसमें हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हो सकें। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव कहा कि डा.अंबेडकर ने न केवल संविधान का निर्माण किया, बल्कि उन्होंने करोड़ों लोगों को आत्मसम्मान, शिक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। आज का यह आयोजन समाज में शिक्षा और सामाजिक चेतना के प्रति बढ़ती जागरुकता को दर्शाता है। यादव ने भी अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.डीआर रैवाला रिटायर्ड आईआरएस ने की और संयोजन का दायित्व मदनलाल वर्मा रिटायर्ड तहसीलदार ने संभाला। समारोह की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत मेघवाल विकास समिति के जिला अध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिया और डा.अंबेडकर विचार समिति के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, भामाशाहों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने महिला छात्रावास के निर्माण में सहयोग दिया है, साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन का संदेश समाज में गया। डा.रैवाला ने अध्यक्षीय भाषण में बाबा साहब के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया। वहीं, सुबेसिंह मोरोडिया ने समाज की जरुरतों और अपेक्षाओं को मंच से मजबूती से रखा। अनुसूचित जाति के महापुरुषों के चित्रों से सजे मंच और योगदानकर्ता अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। मंच संचालन चिरंजीलाल आर्य और राजेंद्र तोंदवाल ने उत्साहपूर्वक किया। अन्य विशिष्ट उपस्थित जनों में भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, मीणा समाज के अध्यक्ष दिनेश मीणा, सरपंच मातादीन दहमीवाल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी, बार संघ अध्यक्ष उदय सिंह तंवर व उपाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा, पार्षद उमेश आर्य व अक्की सिंघल सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा आकर्षक गायन और नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मौके पर बुधराम आर्य, रामेश्वर भगत, नेतराम आर्य, बदलूराम आर्य, सुगंन चंद आर्य, हीरालाल रेंजर, गिर्राज आर्य, राजकेश खारडिया, श्रीराम रीडर, दयाराम चौरडिया, मुकेश रिवालिया, रामसिंह मैनेजर, गिरिराज आर्य, छोटूराम सामरिया, रतिराम जिलोवा, मुकेश कुमार वर्मा, उमरावलाल वर्मा व चेतराम आर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share :

9 Comments

  1. Không giống với các trang web không rõ nguồn gốc, xn88 slot đầu tư nghiêm túc vào hệ thống quản lý rủi ro và bảo vệ người dùng. Tất cả các giao dịch tài chính đều được mã hóa, đồng thời nền tảng cung cấp công cụ tự kiểm soát cho người chơi như giới hạn đặt cược và tính năng tự loại trừ.

  2. Dưới đây là những sản phẩm mà link 188v đã và đang cung cấp tại trang chủ chính thức mà bạn có thể lựa chọn trong mỗi lần truy cập.

  3. Bạn có bao giờ thắc mắc về khả năng ứng dụng công nghệ blockchain để tăng cường tính minh bạch cho các thuật toán RNG? Đây chính là hướng phát triển rtp slot365 đang nghiên cứu để nâng cao trải nghiệm người dùng trong tương lai.

  4. 66b apk sở hữu thư viện game bài đa dạng với hàng trăm lựa chọn, từ các game truyền thống đến phiên bản hiện đại. Dựa trên dữ liệu người chơi, ba thể loại được yêu thích nhất là Baccarat, Poker và Xóc đĩa.

  5. Good write-up, I¦m normal visitor of one¦s blog, maintain up the excellent operate, and It is going to be a regular visitor for a long time.

  6. Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.

  7. I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this web site. Thanks, I will try and check back more often. How frequently you update your website?

  8. I consider something truly interesting about your site so I saved to bookmarks.

  9. It is really a nice and helpful piece of information. I am satisfied that you shared this useful information with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *