कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के दांतिल ग्राम स्थित पीएमश्री राजकीय उमावि में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाली और वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डा.संदीप यादव व उनकी टीम ने 225 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की, जिनमें लगभग 15 बच्चों के चश्मे बनवाकर निशुल्क वितरित किए। वहीं, डा.स्वाती ने दातों की जांच की। शिविर में डा.हरि यादव एवं सीएचओ सुमन ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर में कुल 455 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के वजन, बीपी, हार्ट, दांत, नेत्र, शूगर व ब्लड आदि की जांच की गई। प्रधानाचार्य अजय सिंह यादव ने चिकित्सा टीम का आभार प्रकट करते हुए आगे भी इस प्रकार की सेवाएं देने का आग्रह किया।
2024-02-01