कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
टीम स्वच्छता सेवा दल के तत्वावधान में रविवार को हिंदू नववर्ष का भव्य आयोजन किया जाएगा। अग्रसेन तिराहे पर होने वाले इस कार्यक्रम में 5100 दीपों से दीपोत्सव, भव्य आतिशबाजी, रामधुनि, हनुमान चालीसा पाठ और भजन संध्या का आयोजन होगा। टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि फागोत्सव के तहत श्याम प्रभु के दरबार में फूलों की होली खेली जाएगी। इस दौरान बाबा श्याम प्रभु का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रतोष शर्मा फकीरा, जीतू माली, रवि अग्रवाल, अतुल शर्मा समेत अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम शाम सवा 6 से रात्रि 12 बजे तक चलेगा।
2025-03-29