खड़ब गांव के युवाओं ने 15 खुले बोरवेल को किया बंद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कीरतपुरा गांव में बोरवेल में गिरी मासूम बालिका की घटना ने एक बार फिर जहां सरकार-प्रशासन की नींद खोल दी है तो वहीं समाज को जगाने का काम किया है। सरकार ने पूरे प्रदेश में खुले बोरवेल के संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच रविवार को खड़ब गांव में युवाओं ने स्वविवेक से पहल करते हुए खुले बोरवेल को बंद करने के लिए एक अभियान चलाया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गोपी की अगुवाई में अजय सिंह राठौड़, दाताराम योगी, इन्द्राज सांखला, अजय आर्य, भूपसिंह जाट, राहुल जाट व कैलाश जाट सहित अनेक लोगों ने सराहनीय काम किया। युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए गांव और आसपास के इलाकों में करीब 15 खुले बोरवेलों को बंद किया। साथ ही इस संबंध में ग्रामीणों को जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया।