KOTPUTLI-BEHROR: लू और हीटवेव से निपटने के लिए निर्देश जारी

कलेक्टर ने दी पुख्ता प्रबंधन करने की हिदायत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में बढ़ती गर्मी और संभावित लू की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी विभागों और आमजन को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म लहर के कारण स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है, इसलिए इससे बचाव और प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने आम नागरिकों से लू के लक्षणों को गंभीरता से लेने और सावधानी बरतने की सलाह दी है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में पंखे, कूलर और वाटर कूलर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि लू लगने पर सिरदर्द, तेज बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना, बेहोशी, चक्कर, कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत ठंडी जगह ले जाकर ओआरएस घोल, छाछ, नींबू पानी जैसी चीजें दें और स्थिति गंभीर हो तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें। डा.शेखावत ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस, जिंक और जरुरी दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। सभी अस्पतालों में गर्मी के मरीजों के लिए विशेष बेड आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हीट स्ट्रोक से पीडि़त मिले तो 104 या 108 पर तुरंत संपर्क करें।

बच्चे और बुजुर्ग बरतें विशेष सावधानी

गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष देखभाल की जरुरत होती है। डा.शेखावत ने बताया कि यदि बच्चा सुस्त हो, त्वचा रूखी लगे, दूध पीने से मना करे या बार-बार पेशाब न जाए तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। बच्चों को ढीले सूती कपड़े पहनाएं, पर्याप्त तरल पदार्थ दें और छांव में रखें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *