JAIPUR: पशुपालन शासन सचिव ने किया औचक निरीक्षण

JAIPUR: पशुपालन शासन सचिव ने किया औचक निरीक्षण

अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित वहीं काम में कोताही बरतने वालों के निलम्बन के दिये निर्देश

 जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

डॉ समित शर्मा, शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग ने शुक्रवार को अपने सीकर प्रवास के दौरान जिले की पशु चिकित्सा संस्थाओं, प्रयोगशालाओं तथा जिला स्तरीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रातः 9ः00 बजे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस पलसाना का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अनुपस्थित पाए गए लैब असिस्टेंट को डॉ. शर्मा ने निलम्बित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में साफ सफाई, व्यवस्था तथा सामान व उपकरण के संधारण एवं अनुपयोगी समान के निस्तारण नहीं किये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक पलसाना में स्थापित मोबाइल वेटरनरी यूनिट के पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक उपस्थित मिले परंतु एमवीयू का वाहन चालक नदारद पाया गया। बार-बार निर्देश के उपरांत भी मोबाइल यूनिट का वाहन 9ः20 बजे तक ब्लॉक कार्यालय पर नहीं लाया गया। इस पर शासन सचिव डॉ शर्मा ने निदेशक पशुपालन एवं योजना प्रभारी को सेवा प्रदाता कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

डॉ. शर्मा ने जिला संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, सीकर कार्यालय परिसर में संचालित जिला कार्यालय, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, सीकर तथा जिला रोग निदान प्रयोगशाला का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों में से छह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। डॉ. शर्मा ने समय पालन के संबंध में उक्त कार्मिकों की वस्तुस्थिति के बारे में विश्लेषण कर मौके से ही अनुपस्थित पाए गए सभी कार्मिकों को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शासन सचिव डा. समित शर्मा ने बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में नव पदस्थापित पशु चिकित्सकों का दी जा रही हैंडस ऑन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अवलोकन करते हुए अधिकारियों की प्रशंसा की।

सीकर जिला कार्यालय के गोपालन प्रकोष्ठ तथा जिला रोग निदान प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए गोपालन प्रकोष्ठ में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था सहित समस्त फर्नीचर व अन्य सामान सुव्यवस्थित पाये जाने पर शासन सचिव ने कार्यालय की सुव्यवस्था हेतु सराहना की। निरीक्षण के दौरान डॉ शर्मा ने सीकर मुख्यालय पर पदस्थापित डॉ. अंजन बल को पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक सीकर में उत्कृष्ट उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु, डॉ. वीरेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट रोग निदान सेवाएं प्रदान करने हेतु तथा डॉ. दिनेश कुमार खीचड़ को गोपालन विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार उत्कृष्ट विभागीय कार्य के लिए आज जिला कार्यालय झंुझुंनू में बीवीएचओ अलसीसर के डॉ अनिल कुमार को विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु, चिड़ावा के डॉ राजेश सिंगला को स्मॉल एनिमल ट्रीटमेंट तथा अन्य विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु, सिंघाना के डॉ मांगेलाल जांगीड़ को सर्जिकल प्रोसीजर्स हेतु और आबूसर के डॉ जयपाल फोगाट को गायनेलॉजिकल प्रासीजर्स के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *