JAIPUR: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रहे अलवर जिले के दौरे पर

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु नैतिक शिक्षा पर दिया जाए बल —शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को अलवर जिले का दौरा कर शिक्षा व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिये। मंत्री मदन दिलावर ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले की ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से करावे तथा कचरे का उठाव व उसका निस्तारण भी सुनिश्चित करावें। उन्होंने कहा कि आमजन से समन्वय कर गांवों में बर्तन भंडार बनवाए, ताकि गांव प्लास्टिक कचरे से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने ग्राम वासियों की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर ही समाधान के लिए माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई को प्रभावी रूप से संपन्न करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली, अपने परिवेश को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव आदि के बारे में बताने के साथ नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया जाये। उन्होंने जिले में बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के निर्देश दिए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *