JAIPUR: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग’ योजना में आवेदन तिथि बढ़ाई

12 अप्रैल तक किए जा सकेंगे आवेदन

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 अप्रैल, 2025 कर दिया है। निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि छात्रों की मांग पर आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन पत्र कर सकते हैं। अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा जैसे आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएँ, इंजीनियरिंग / मेडिकल प्रवेश परीक्षा, रेलवे  रिक्रूटमेन्ट बोर्ड (आर.आर.बी.) द्वारा आयोजित परीक्षाएँ, आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएँ, क्लैट परीक्षा, बैकिंग/बीमा की विभिन्न परीक्षाएँ, सीए एफसी सीयूइटी, सीएस इइटी+सीयूइटी, सीएमए एफसी+सीयूइटी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा यह अनूठी योजना संचालित की जा रही है।

निदेशक ने बताया कि आवेदक  (विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने हेतु अपने आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा विभागीय CM Anuprati Coaching Icon पर क्लिक कर 3 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं।

Share :

47 Comments

  1. Clear Meds Hub: – ClearMedsHub

  2. tadalafil 20 mg price canada: tadalafil – Generic tadalafil 20mg price

  3. Mediverm Online: Mediverm Online – Stromectol ivermectin tablets for humans USA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *