JAIPUR: ‘फ्रेंड्स ऑफ राजसखी’ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स वर्कशॉप का आयोजन

JAIPUR: ‘फ्रेंड्स ऑफ राजसखी’ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स वर्कशॉप का आयोजन

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् द्वारा शुक्रवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर मे ‘फ्रेंड्स ऑफ राजसखी‘ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स वर्कशॉप का आयोजन राजीविका के राज्य मिशन निदेशक व ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव आशुतोष ए.टी. पेडणेकर की अध्यक्षता में किया गया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट में प्रदेश से लगभग 160 इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि राजसखी एवं सोशल मीडिया के समन्वय से समाज सेवा के लिए महिला सशक्तिकरण को एक नया मंच प्रदान किया जा सकता हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राज सखी और राजीविका का नाम प्रत्येक गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि राजसखी की महिलाएं एक वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ रूपये के उत्तम क्वालिटी के उत्पाद बनाती हैं। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंसर्स अपनी सक्रियता से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बदलाव ला सकते हैं। उन्होने इन्फ्लुएंसर्स को राजीविका केे प्रचार-प्रसार के लिए विभाग द्वारा हर संभव सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। राज्य के सभी जिलों से आये इन्फ्लुएंसर्स ने राजीविका के प्रचार-प्रसार हेतु बढ़ चढकर सहभागिता निभाने एवं राजसखी उत्पादों का सोशल मीडिया पर नियमित रूप से प्रचार-प्रसार करने का आश्वासन दिया।
वर्कशॉप में परियोजना निदेशक (प्रशासन) अजय कुमार आर्य, राज्य परियोजना प्रबंधक (प्रशासन) श्रीमती मीना नीरू तुलसीराम एवं राजीविका सोशल मीडिया टीम प्रभारी श्रीमती नीरू नरूका सहित राजीविका के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *