JAIPUR: सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है- ऊर्जा राज्य मंत्री

JAIPUR: सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है- ऊर्जा राज्य मंत्री

सीकर में ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने संभागीय अधिकारियों की ली बैठक

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  हीरालाल नागर ने ऊर्जा विभाग  के सीकर संभागीय अधिकारियों की शुक्रवार को  सीकर  कलेक्ट्रेट सभागार में  बैठक ली तथा बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। नागर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, साथ ही सक्रियता के साथ कृषि कनेक्शन जारी करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विद्युत तंत्र को सुदृढ करने का काम कर रही है। नागर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को बिजली आपूर्ति के सिस्टम को मजबूत करने और नई परियोजनाओं को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने कृषि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत आपूर्ति सूनिश्चित करने के लिए बडवासी, मुकन्दगढ़ मण्डी, देवीपुरा, कुमावास, नवलगढ़ में 132 केवी,33 केवी के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि जल्द स्वीकृति जारी की जा सके। उन्होंने रबी  फसल के लिए कृषि उपभोक्ताओं को 6 घण्टे निर्बाध बिजली और घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थोई में जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरन्त बदलने और विद्युत कनेक्शन समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। नागर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, रबी सीजन के लिए विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए तथा निगम भण्डारों में विद्युत की पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो। वर्तमान सरकार बिजली तंत्र को सुधारने और मजबूत करने के लिए भरसक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नए जीएसएस, नए ग्रिड सब स्टेशन लगाने की प्रकिया शुरू की गई है। प्रदेश में विद्युत सुधार के लिए फीडर सेपरेशन के तहत केन्द्र सरकार ने 7 हजार 8 करोड़ रू. का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया  है जिससे हेम मॉडल में सोलर प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है, साथ ही  मीटर, बिल, रीडिंग की समस्याओं का समाधान भी किया गया है। बैठक में सीकर सांसद  अमराराम,धोद विधायक  गोवर्धन वर्मा, नवलगढ़ विधायक  विक्रम सिंह जाखल,राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने अपने—अपने क्षेत्रों में विद्युत की नियमित आपूर्ति करवाने, ग्रिड स्टेशन, सबस्टेशन स्वीकृत करवाने, कृषि कनेक्शन दिये जाने की गति को बढ़ाने, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में किसानों को मोटिवेट करने, सांवली भूखरों का बास, गुनाठू में 33 केवी सब स्टेशन स्वीकृत करवाने, धोद बस स्टेण्ड के उपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को हटवाने के संबंध में ऊर्जा मंत्री से मांग की। इस पर  नागर ने उपर्यक्त कार्यवाही के निर्देश दिए। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक के.पी वर्मा ने कृषि कनेक्शन जारी करने कि स्थिति, आरडीएसएस एवं कुसुम योजनाओं एवं फीडर सेपरेशन की स्थिति, निगम भण्डारों में उपलब्ध सामग्री की स्थिति, पीएम सूर्य घर योजना सहित डिस्कॉम तंत्र की अब तक की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *