अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर 23 लाख 50 हजार रूपये का राशि का लगाया बड़ा जुर्माना
खनिज विभाग के अधिकारियों ने 17 खातेदारों के विरुद्ध पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा
जयुपर/सच पत्रिका न्यूज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत अवैध अतिक्रमण, खनन व परिवहन के विरुद्ध निरंतर सख्ती बरत रहे हैं। इसी के तहत जिला कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 23 लाख 50 हजार की राशि का बड़ा जुर्माना लगाया गया। खनिज विभाग के एमई जगदीश मेहरावत ने बताया कि गत दिनों शिकायत के आधार पर जांच के दौरान मसूदा तहसील के राजस्व ग्राम कानाखेड़ा के ग्राम कुंडिया में मौके पर पहुंचने पर खनिज क्वार्ट्ज फेल्सपार का ताजा खनन किया जाना पाया गया । इस पर विभाग द्वारा मौके पर जीपीएस फोटो लेकर हल्का पटवारी को मौके पर बुलाया गया।
पटवारी की जांच पर उक्त भूमि खसरा संख्या 522 ग्राम कानाखेड़ा तहसील मसूदा ब्यावर में आती है जो कि खातेदारी है। खनिज विभाग द्वारा जांच करने पर उक्त खसरे में एक खनन पिट मिला जिसमें फेल्सपार खनिज का ताजा खनन करना पाया गया।खनिज विभाग द्वारा जीपीएस एवं फीते की सहायता से खनन का मापन किया गया एवं गणना करने पर लगभग 1958 टन खनिज का अवैध खनन कर बेचान किया जाना पाया गया। इस पर खनिज विभाग द्वारा अमना पुत्री निजाम सहित 17 अन्य खातेदारों के विरुद्ध सदर थाना ब्यावर में एफआईआर दर्ज कराई गई एवं फेल्सपार की रॉयल्टी 120 रुपए प्रति टन तथा इसकी 10 गुना वसूली योग्य राशि लगभग 23 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया । विभाग द्वारा जांच करने पर कोई भी खनन पट्टा, एसटीपी, टीपी इत्यादि स्वीकृत नहीं मिला । खनिज विभाग द्वारा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Share :