इस साल 12980 करोड़ के राजस्व संग्रहण का बड़ा लक्ष्य
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
प्रमुख सचिव माइन्स, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने कहा है कि खान विभाग को प्रतिमाह कम से कम एक हजार करोड़ रु. के राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने प्रदेश में माइनिंग सेक्टर में निवेश, रोजगार और राजस्व संग्रहण का मासिक एक्शन प्लान बनाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर एक्शन प्लान क्रियान्वयन की मासिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि राजस्व संग्रहण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी प्रमुख सचिव माइन्स टी. रविकान्त शुक्रवार को सचिवालय से हाईब्रीड मोड पर खान विभाग के मुख्यालय और फील्ड स्तर के अधिकारियों से रुबरु हो रहे थे। गत वित्तीय वर्ष में विभागीय अधिकारियों द्वारा 23.69 फीसदी की विकास दर के साथ राजस्व संग्रहण की सराहना करते हुए कहा कि इस साल 12980 करोड़ के राजस्व संग्रहण के और भी बड़े लक्ष्य को अर्जित करने के लिए अभी से योजनाबद्ध समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय वर्ष के आखिरी महिनों की ओर देखना गलत परंपरा हैं। टी. रविकान्त ने जब्त खनिजों की तत्काल नीलामी के निर्देश दिए, इससे अवैध गतिविधि के खिलाफ सरकार की सख्ती का संदेश, जब्त खनिज के खुर्द बुर्द होने या कम होने की संभावना नहीं रहने और राजस्व प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कार्रवाई के दौरान लगाई जाने वाली शास्ती की वसूली के भी प्रयास धरातल पर दिखाई देने चाहिए। जब्त वाहनों को राजसात कराने की आवश्यक कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव कार्यालय सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
निदेशक माइन्स दीपक तंवर ने बताया कि अप्रेल माह में विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष के 613 करोड़ 55 लाख के राजस्व संग्रहण की तुलना में अप्रेल, 25 में करीब 623 करोड रु. से अधिक की वसूली की है। विभाग द्वारा चालू राजस्व के साथ ही बकाया वसूली और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के सभी संभावित क्षेत्रों में समन्वित व योजनाबद्ध प्रयास करते हुए राजस्व लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। संयुक्त सचिव आशु चौधरी ने कहा कि विधानसभा प्रश्नों, विशेष उल्लेख सहित विचाराधीन प्रकरणों के शीघ्र उत्तर भिजवाया जायें। बैठक में बताया गया कि जब्त खनिजों की नीलामी में एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत और एमई जयपुर श्याम कापड़ी द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है। इसी तरह से अप्रेल माह में राजस्व संग्रहण में जयपुर और कोटा एसएमई क्षेत्र में तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर प्रयास हुए हैं। बैठक में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त निदेशकों, अधीक्षण खनि अभियंताओं, खनि अभियंताओं, सहायक खनि अभियंताओं व ओएसडी कृष्ण शर्मा, एसजी सुनील वर्मा, जेएलआर गजेन्द्र सिंह ने हिस्सा लिया।
Share :