जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
राज्य विधानसभा ने बुधवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2025 और राजस्थान वित्त विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दोनों विधेयकों को सदन में प्रस्तुत किया। दोनों विधेयकों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वक्तव्य के बाद सदन ने दोनों विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
Share :
keyasp
rn3qjl
hkescu
3ksy99
pvy079
1mz0cl