JAIPUR: प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित – युवा मामले एवं खेल मंत्री

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में कहा कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर स्थित खेल स्टेडियमों में ही प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। आवश्यकतानुसार जिला मुख्यालयों पर अल्पकालीन खेल प्रशिक्षकों के माध्यम से भी प्रशिक्षण की सुविधा खिलाडियों को दी जा रही हैं।

विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में युवा मामले एवं खेल मंत्री ने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं जैसे- समन्वित स्टेडियम (आधारभूत खेल संरचनाएं) विकास कार्यक्रम-2015 के मापदंड निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य करवाये जाने हेतु विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग, सीएसआर, स्थानीय निकाय आदि द्वारा उपलब्ध करवाई गई राशि के बराबर या अधिकतम 100 लाख रूपये राशि मेचिंग ग्रांट के रूप में दिये जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नोखा के खेल स्टेडियम, जेठाराम डूडी खेल स्टेडियम के विकास कार्यों के लिए विभाग द्वारा किसी भी मद व योजना में बजट आवंटन नहीं किया गया है। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र नोखा में जेठाराम डूडी खेल स्टेडियम निर्माण एवं विकास का प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उचित माध्यम से प्रस्ताव प्राप्त होने पर संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर खेल स्टेडियम निर्माण एवं विकास के संबंध में विचार किया जाता है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *