जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन गुरुवार, 28 नवंबर को भामाशाह टेक्नो हब में किया जा रहा है।
विभाग की वित्तीय सलाहकार श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम लेखा संबंधी विषयों जैसे अंकेक्षण, उपापन, कर गणना इत्यादि पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि कार्मिकों की कार्यकुशलता और जवाबदेही में सुधार के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 70 लेखाकर्मी भाग लेंगे। यह सभी कार्मिक प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सुशासन को बढ़ावा देंगे।
Share :