नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 से अधिक वाहनों को किया सीज़ – जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कार्रवाई को दिया अंजाम
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) की टीम ने ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने विशेष सघन अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए कुल 125 चालान बनाएं एवं चालान राशि के तौर पर 15 लाख रूपये से अधिक का राजस्व वसूल किया, साथ ही करीब 5 लाख रूपये सीएफ के रूप में प्राप्त हुए। कार्रवाई के दौरान 20 से ज्यादा ओवरलोड, ओवरक्राउडिंग, 20 से ज़्यादा ओवरप्रोजेक्शन,10 बिना परमिट के मामले, नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य कई वाहनों के चालान बनाए गए एवं 35 से अधिक वाहनों को सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि सघन जांच अभियान ऑपरेशन कवच के तहत नकली राजस्थान रोडवेज, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों, ओवरलोड, ओवर क्राउड, ओवर प्रोजेक्टेड वाहनों के साथ-साथ रश ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी जैसे वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। वहीं, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
Share :